Friday, 17 January 2014

घर में तेंदुए - Leopard

Leopard
तेंदुआ
घटना नं 1 : तेंदुए स्कूल में घुसे, घंटो की कोशिश के बाद एक पकड़ा और दूसरा भाग गया।
घटना नं 2 : तेंदुए को बोरवेल से निकाला गया।
ये टाइटल इन दिनों हमारे अखबारों में प्रमुखता से छापे गये। हम सबने पढ़ा और चलता किया लेकिन किसी ने इस ओर यह ध्यान नहीं दिया कि यह सब आखिर क्यों हो रहा है। जहां तक मुझे यह सब समझ में आता है इस सबके पीछे एक ही कारण है इंसानों द्वारा अपनी बस्तियों को जंगलों तक बढ़ाते जाना। अगर हम किसी के घर में दखल देंगें तो वह उसका विरोध तो करेगा ही हम अपने स्वार्थ के लीये जंगलों को काटते जा रहे है जो की सरासर गलत है अब सोचने वाली बात तो है ही की ऐसी परिस्थितियों से बचा कैसे जाए

समाधान : कृपया अपनी जरूरतों को कम करें


No comments :

Post a Comment