हम सब तो ठण्ड में अपने अपने घरों में सो जाते हैं मगर कोई भी इन बेजुबानों के बारे में नहीं सोचता हाँ वो बात अलग है हमारे बहुत से दोस्त जिन्होंने अपने घर में कुत्ते को पाल रखा है उन्हें स्वेटर जरूर पहनाते है मगर मेरा उनसे निवेदन है की अपने आस पास भी थोडा सा प्यार लुटाए थोड़ी सी दया भावना दिखाए और अपने मोहल्ले में अनाथ कुत्ते को शरण दें में यह नहीं कहता की उसे अपने बेडरूम में जगह दें बस उसे चार ईंटों का और एक बोरी या टाट का सहारा दें और फिर देखे आप पर इश्वर की कितनी कृपा होगी उस कृपा में यह भी शामिल होगा की आपका घर सुरक्षित रहेगा
No comments :
Post a Comment