Tuesday, 14 January 2014

बेजुबान कुत्तों को ठण्ड से बचाएं

Dog suffering from cold
हम सब तो ठण्ड में अपने अपने घरों में सो जाते हैं मगर कोई भी इन बेजुबानों के बारे में नहीं सोचता हाँ वो बात अलग है हमारे बहुत से दोस्त जिन्होंने अपने घर में कुत्ते को पाल रखा है उन्हें स्वेटर जरूर पहनाते  है मगर मेरा उनसे निवेदन है की अपने आस पास भी थोडा सा प्यार लुटाए थोड़ी सी दया भावना दिखाए और अपने मोहल्ले में अनाथ कुत्ते को शरण दें में यह नहीं कहता की उसे अपने बेडरूम में जगह दें बस उसे चार ईंटों का और एक बोरी या टाट का सहारा दें और फिर देखे आप पर इश्वर की कितनी कृपा होगी उस कृपा में यह भी शामिल होगा की आपका घर सुरक्षित रहेगा

No comments :

Post a Comment