Thursday, 16 January 2014

राजस्थान की शान ऊंट का अन्तराष्ट्रीय उत्सव शुरू : International Camel Festival beginning

Camel Safari
ऊंट का नाम जुबान पर आते ही राजस्थान के धोरों की फोटो हमारे दिमाग में आने लगती है, आये भी क्यों न भाई ऊंट है ही ऐसा प्राणी जिसके बिना धोरों को पार करना मुश्किल ही नहीं अपितु नामुमकिन भी है  फिर चाहे हमारी सेना हो या कोई व्यापारी सभी ने इसका लोहा माना है इस प्राणी ने राजस्थान को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई है इसके महत्व को बढाने के क्रम में 21वां अन्तराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव मनाया जा रहा है इस पल का इंतज़ार सभी को रहता है  इस महोत्सव में अमेरीका, इंग्लैंड, इटली, जापान, स्विजरलैंड, बेल्जियम से विशेषकर विदेशी सैलानी आते हैं

बस मैं ज्यादा नहीं कहूँगा बस इतना ही कहूँगा   "पधारो जी म्हारे देश"

No comments :

Post a Comment