 |
Camel
Safari |
ऊंट का नाम जुबान पर आते ही राजस्थान के धोरों की फोटो हमारे दिमाग में आने लगती है, आये भी क्यों न भाई ऊंट है ही ऐसा प्राणी जिसके बिना धोरों को पार करना मुश्किल ही नहीं अपितु नामुमकिन भी है फिर चाहे हमारी सेना हो या कोई व्यापारी सभी ने इसका लोहा माना है इस प्राणी ने राजस्थान को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई है इसके महत्व को बढाने के क्रम में 21वां अन्तराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव मनाया जा रहा है इस पल का इंतज़ार सभी को रहता है इस महोत्सव में अमेरीका, इंग्लैंड, इटली, जापान, स्विजरलैंड, बेल्जियम से विशेषकर विदेशी सैलानी आते हैं
बस मैं ज्यादा नहीं कहूँगा बस इतना ही कहूँगा
"पधारो जी म्हारे देश"
No comments :
Post a Comment