Wednesday, 22 January 2014

कुत्ते की पूँछ न काटे : Do not cut the dog's tail

Dog without tail
Dog without tail
हम हमेशा से ही "कुत्ते की पूँछ" मुहावरा सुनते आ रहे हैं मगर किसी ने भी कभी यह नहीं सोचा की कुत्ते अपनी पूँछ से अपनी मंशा को व्यक्त करते हैं और कुछ लोग पूँछ को काटकर इस बेजुबान की अभिव्यक्ति के अधिकार को भी खत्म कर देते हैं जो की सरासर गलत है

कुत्ते अपनी पूँछ से अपने शरीर का संतुलन भी बनाते हैं

सबसे बड़ी बात कुत्ते की पूँछ काटने के बाद बहुत से कुत्तों में संक्रमण भी हो जाता है जिससे उनकी मौत भी हो जाती है
आप  ही सोचिये की क्या यह उचित है

No comments :

Post a Comment