Wednesday, 15 January 2014

पतंग के शोकिनों ने घायल किये पक्षी - birds injured by kites

birds injured by kites
घायल कबूतर
क्या हम इंसान हैं ? कम से कम मुझे तो नहीं लगता क्योंकि हमारे अंदर इंसानियत के लक्षण दिखाए नहीं देते मेरे बहुत से दोस्त मेरी इस बात से सहमत नहीं होंगे मगर मैने जो फोटो उपर दिखाई है वो इस बात का सबूत है  हमारी सम्मानीय मुख्यमंत्री श्री मती वसुंधरा राजे जी ने भी जनता से पुरजोर अपील की थी पतंग का मजा लेते समय पक्षियों का ध्यान रखें मगर लोगों ने तो जैसे अपने कान और आँख बंद कर रखे थे बस वही किया जो नहीं होना चाहिए था

दैनिक भास्कर  राजस्थान , 15 जनवरी 2014, के मुख्य पेज पर छापी गई खबर के अनुसार 427 परिंदे जख्मी हुए

अब आप खुद ही फैंसला कीजिए की जो कुछ हुआ क्या ये सब सही है
अगर मेरे इस आर्टिकल से किसी भी दोस्त के विचार में परिवर्तन आता है तो मैं अपने प्रयास को सफल मानूगा

No comments :

Post a Comment