Wednesday, 22 January 2014

कुत्ते की पूँछ न काटे : Do not cut the dog's tail

Dog without tail
Dog without tail
हम हमेशा से ही "कुत्ते की पूँछ" मुहावरा सुनते आ रहे हैं मगर किसी ने भी कभी यह नहीं सोचा की कुत्ते अपनी पूँछ से अपनी मंशा को व्यक्त करते हैं और कुछ लोग पूँछ को काटकर इस बेजुबान की अभिव्यक्ति के अधिकार को भी खत्म कर देते हैं जो की सरासर गलत है

कुत्ते अपनी पूँछ से अपने शरीर का संतुलन भी बनाते हैं

सबसे बड़ी बात कुत्ते की पूँछ काटने के बाद बहुत से कुत्तों में संक्रमण भी हो जाता है जिससे उनकी मौत भी हो जाती है
आप  ही सोचिये की क्या यह उचित है

Friday, 17 January 2014

घर में तेंदुए - Leopard

Leopard
तेंदुआ
घटना नं 1 : तेंदुए स्कूल में घुसे, घंटो की कोशिश के बाद एक पकड़ा और दूसरा भाग गया।
घटना नं 2 : तेंदुए को बोरवेल से निकाला गया।
ये टाइटल इन दिनों हमारे अखबारों में प्रमुखता से छापे गये। हम सबने पढ़ा और चलता किया लेकिन किसी ने इस ओर यह ध्यान नहीं दिया कि यह सब आखिर क्यों हो रहा है। जहां तक मुझे यह सब समझ में आता है इस सबके पीछे एक ही कारण है इंसानों द्वारा अपनी बस्तियों को जंगलों तक बढ़ाते जाना। अगर हम किसी के घर में दखल देंगें तो वह उसका विरोध तो करेगा ही हम अपने स्वार्थ के लीये जंगलों को काटते जा रहे है जो की सरासर गलत है अब सोचने वाली बात तो है ही की ऐसी परिस्थितियों से बचा कैसे जाए

समाधान : कृपया अपनी जरूरतों को कम करें


Thursday, 16 January 2014

राजस्थान की शान ऊंट का अन्तराष्ट्रीय उत्सव शुरू : International Camel Festival beginning

Camel Safari
ऊंट का नाम जुबान पर आते ही राजस्थान के धोरों की फोटो हमारे दिमाग में आने लगती है, आये भी क्यों न भाई ऊंट है ही ऐसा प्राणी जिसके बिना धोरों को पार करना मुश्किल ही नहीं अपितु नामुमकिन भी है  फिर चाहे हमारी सेना हो या कोई व्यापारी सभी ने इसका लोहा माना है इस प्राणी ने राजस्थान को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई है इसके महत्व को बढाने के क्रम में 21वां अन्तराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव मनाया जा रहा है इस पल का इंतज़ार सभी को रहता है  इस महोत्सव में अमेरीका, इंग्लैंड, इटली, जापान, स्विजरलैंड, बेल्जियम से विशेषकर विदेशी सैलानी आते हैं

बस मैं ज्यादा नहीं कहूँगा बस इतना ही कहूँगा   "पधारो जी म्हारे देश"

Wednesday, 15 January 2014

पतंग के शोकिनों ने घायल किये पक्षी - birds injured by kites

birds injured by kites
घायल कबूतर
क्या हम इंसान हैं ? कम से कम मुझे तो नहीं लगता क्योंकि हमारे अंदर इंसानियत के लक्षण दिखाए नहीं देते मेरे बहुत से दोस्त मेरी इस बात से सहमत नहीं होंगे मगर मैने जो फोटो उपर दिखाई है वो इस बात का सबूत है  हमारी सम्मानीय मुख्यमंत्री श्री मती वसुंधरा राजे जी ने भी जनता से पुरजोर अपील की थी पतंग का मजा लेते समय पक्षियों का ध्यान रखें मगर लोगों ने तो जैसे अपने कान और आँख बंद कर रखे थे बस वही किया जो नहीं होना चाहिए था

दैनिक भास्कर  राजस्थान , 15 जनवरी 2014, के मुख्य पेज पर छापी गई खबर के अनुसार 427 परिंदे जख्मी हुए

अब आप खुद ही फैंसला कीजिए की जो कुछ हुआ क्या ये सब सही है
अगर मेरे इस आर्टिकल से किसी भी दोस्त के विचार में परिवर्तन आता है तो मैं अपने प्रयास को सफल मानूगा

Tuesday, 14 January 2014

बेजुबान कुत्तों को ठण्ड से बचाएं

Dog suffering from cold
हम सब तो ठण्ड में अपने अपने घरों में सो जाते हैं मगर कोई भी इन बेजुबानों के बारे में नहीं सोचता हाँ वो बात अलग है हमारे बहुत से दोस्त जिन्होंने अपने घर में कुत्ते को पाल रखा है उन्हें स्वेटर जरूर पहनाते  है मगर मेरा उनसे निवेदन है की अपने आस पास भी थोडा सा प्यार लुटाए थोड़ी सी दया भावना दिखाए और अपने मोहल्ले में अनाथ कुत्ते को शरण दें में यह नहीं कहता की उसे अपने बेडरूम में जगह दें बस उसे चार ईंटों का और एक बोरी या टाट का सहारा दें और फिर देखे आप पर इश्वर की कितनी कृपा होगी उस कृपा में यह भी शामिल होगा की आपका घर सुरक्षित रहेगा